दिनाँक – 28/06/2021
फरेन्दा/महराजगंज
डॉ अंग्रेस सिंह के दिशा निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा की स्वास्थ्य टीम द्वारा फरेन्दा स्थित आधारशिला वृद्धआश्रम में रह रहे लोगो की जाँच कर दवा वितरण किया

आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा की स्वास्थ्य टीम,अधीक्षक डॉ अंग्रेस सिंह के दिशा निर्देश पर फरेन्दा स्थित आधारशिला वृद्धआश्रम में रह रहे लोगो की जाँच कर दवा वितरण किया।
जिसमे डॉ प्रदीप कुमार यादव एवम एनएमए पवन श्रीवास्तव ने प्रमुख रूप से शामिल रहे,पवन श्रीवास्तव ने वृद्धआश्रम में रह रहे लोगो को लेप्रोसी(कुष्ठ रोग) के बारे में जानकारी दी,वही डॉ प्रदीप यादव ने सभी लोगो को कोविड प्रोटोकॉल को पालन करने के लिए कहा एवम नियमित दिनचर्या के बारे में भी चर्चाकर जानकारी दी, डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि सभी लोग सुबह नियमित व्यायाम करें, अच्छा भोजन करे, किसी को भी कोई स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करें। इस अवसर पर वृद्धआश्रम के संरक्षक प्रदीप कटियार भी मौजूद रहे ।
( mahrajganj- News 17 india.in sampadak…)