Sun. Feb 2nd, 2025

डॉ कमलेश नारायण श्रीवास्तव व सुरभि सिंह हुए सम्मानित

लखनऊ 12 जून 2023

डॉ कमलेश नारायण श्रीवास्तव व सुरभि सिंह अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में हुए सम्मानित

लखनऊ। आज डॉ अजय प्रसून के आवास पर अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में एक अनागत काव्य एवं सम्मान गोष्ठी वरिष्ठ कवि उमेश चंद्र दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि विश्वास लखनवी एवं अक्श वारसी थे। विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार मिश्र, डॉ वी.बी. पाण्डेय, एवं प्रवीण पाण्डेय थे। कुशल संचालन डॉ रेनू द्विवेदी ने किया। सरस्वती वंदना मुकेश कुमार मिश्र ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर डॉ कमलेश नारायण श्रीवास्तव को संस्था द्वारा अनागत मार्तंड सम्मान एवं डॉ सुरभि सिंह को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अनागत काव्य गोष्ठी में उमेश चंद्र दुबे, डॉ अजय प्रसून, विश्वास लखनवी, डॉ अक्स वारसी, मनोज कुमार मिश्र, डॉ वी बी पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, डॉ सुरभि सिंह, डॉ कमलेश नारायण श्रीवास्तव, डॉ रेनू द्विवेदी, मुकेश कुमार मिश्र, एस के बाजपेई, महेश चंद्र गुप्ता महेश, कुंवर आनंद श्रीवास्तव, नीतू आनंद श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, पी सी श्रीवास्तव, एवं पंडित रवीश पाण्डेय ने अपनी उत्कृष्ट अनागत कविताओं का पाठ किया।

भवदीय:– पण्डित बेअदब लखनवी (मीडिया प्रभारी)

Related Post

You Missed