Thu. Jan 30th, 2025

डॉ प्रेमलता त्रिपाठी की दो कृतियाँ प्रश्न अनोखे अभी शेष हैं व मन के मनके दोहरे , राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा हुई विमोचित

लखनऊ 10 जून 2023

डॉ प्रेमलता त्रिपाठी की दो कृतियाँ प्रश्न अनोखे अभी शेष हैं व मन के मनके दोहरे , राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा हुई विमोचित

राजभवन उत्तर प्रदेश के सभागार में माननीया आनन्दी बेन पटेल महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी की दो पुस्तकों *प्रश्न अनोखे अभी शेष हैं* (गीत संग्रह) तथा *मन के मनके दोहरे* (दोहावली) का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।

 इस अवसर पर इं. अमर नाथ त्रिपाठी, सुश्री प्रेरणा पाण्डेय एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ तथा सर्वजन हिताय सेवा एवं जागरण संस्थान के सम्पादक साहित्यकार राजेंद्र शुक्ल ‘राज ‘ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – पण्डित बेअदब लखनवी
निवेदक – डॉ प्रेमलता त्रिपाठी

Related Post