Thu. Jan 16th, 2025

डॉ. राजेन्द्र भारती के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान में गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां..

गोरखपुर/06 फरवरी 2022

डॉ. राजेन्द्र भारती के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान में गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां..

आज 06 फरवरी को गोरखपुर जागरूकता मंच के डॉ. राजेन्द्र भारती, कविन्द्र प्रताप सिंह, पार्षद राधेश्याम रावत इत्यादि द्वारा वार्ड नं. 11 उत्तरी हुमायूपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। गोरखपुर जागरूकता मंच के संयोजक डॉ. राजेन्द्र भारती ने जनसम्पर्क के दौरान वार्ड के नागरिकों को वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये योगदानों की चर्चा की। डॉ. भारती ने कहा कि किसी भी समाज को उन्नत बनाना हो तो वहां शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना अति आवश्यक है। जब बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे तो वे शिक्षित होकर स्वस्थ मानसिकता वाले नागरिक बनेंगे और स्वस्थ मानसिकता के नागरिकों से स्वस्थ समाज और स्वस्थ समाज से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा। परन्तु यह हमारे लिये अत्यन्त दुर्भाग्य का विषय रहा है कि 2017 से पूर्व तक उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था लचर और पंगु हो गयी थी।

वहीं पिछली सरकारों में बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा नकल और शिक्षा माफियाओं के हाथों से संचालित हो रही थी। योगी सरकार में विगत पांच वर्षों में शिक्षा के सभी स्तरों में अनुकरणीय सुधार हुआ है हमें अगले पांच वर्ष और तत्कालीन सरकार को अवसर देकर शिक्षा के उन्नति के मार्ग को और प्रशस्त करना चाहिए।

वहीं वार्ड नं0 11 के पार्षद राधेश्याम रावत ने जनसम्पर्क में योगी सरकार के विकास और जनउपयोगी कार्यों के बारे में वार्ड वासियों को बताते हुए कहा कि योगी सरकार में सभी वर्गों के लिए बिना किसी भेद-भाव के काम किया गया है। आम जनमानस की मूलभूत आवश्यकता सड़क, नाली, बिजली, स्वास्थ्य, मकान व शिक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। योगी सरकार ने गोरखपुर में ए.सी.इलेक्ट्रानिक सिटी बस सेवा को चलवाकर सस्ते किराये में विद्यार्थियों, गरीबों सहित सभी वर्गों के आवागमन को सुलभ एवं सुगम बनाने का काम किया है। सड़क चौड़ीकरण से महानगर में लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल रहा है और कम समय में सुलभ आवागमन संभव हो पा रहा है।

इस जनसम्पर्क अभियान में गुड्डू सिंह, राजन दूबे, प्रेम श्रीवास्तव, राजकुमार पटवा, राममोहन गोयल, दिलीप कुमार सिंह सैंथवार, सतीश यादव सहित सैकडों की संख्या में लोगों से जनसम्पर्क किया गया।

मीडिया प्रभारी

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464