Sun. Jan 5th, 2025

डॉ संजय निषाद ने घोषी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान का किया खुला समर्थन..

डॉ संजय निषाद ने घोषी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान का किया खुला समर्थन..

गोरखपुर। आज दिनांक 26 अगस्त को 2023 दिन शनिवार को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने जनपद मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को समर्थन देते हुए कहा कि निषाद पार्टी बीजेपी प्रत्याशी के साथ खड़ी हुई है।

डॉ संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी ने अपनी 10 टीमो को घोसी विधानसभा क्षेत्र के मछुआ बाहुल्य क्षेत्रो में नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष निषाद पार्टी की अगुवाई में टीमों को नियुक्त किया गया है। सभी टीम मछुआ बाहुल्य क्षेत्रो में जाकर निषाद पार्टी औऱ राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किये गए मछुआ उत्थान की योजनाओं को उनके समक्ष रख रही है। मछुआ समाज को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मछुआ समाज उत्थान की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।

डॉ संजय निषाद ने बताया की मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार अग्रसर है,घोसी विधानसभा के मछुआ समाज को पूर्व की सरकारो ने अछूत समझा था। आज प्रदेश के सभी जनपदों से बदतर स्तिथि में घोसी विधानसभा का मछुआ समाज है।

उन्होंने कहा की विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को भारी मतों से विजयी बनाये। उन्होंने पार्टी बड़ा गांव में निषाद पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को घोसी में भी लाया जाएगा और आदर्श विधानसभा के तौर पर विकसित किया जाएगा।

Related Post