सिद्धार्थनगर,दिनांक 22 अक्टूबर 2024
डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम का नाम पुनः बहाल किए जाने से संबंधित,राष्ट्रपति को संबोधित डीएम प्रतिनिधि को दिया ज्ञापन-काजी सुहेल अहमद
सिद्धार्थनगर: कांग्रेस पार्टी प्रदेश नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में वाराणसी में डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम पुनः बहाल करने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय सिद्धार्थनगर पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन/द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया।
जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य से ज्ञापन के द्वारा मांग किया है कि वाराणसी के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिकीकरण निर्माण के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया है, उक्त पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम का नाम हटा दिया गया है। सरकार के इस कार्य से काशी के लोगों की भावनाएं काफी आहत हुई है, उन्होंने कहा कि विडम्बना तो यह है कि जिस संपूर्णानंद का बनारस का वैदिक नामकरण करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उस वाराणसी की आड़ में आज एक स्टेडियम से संपूर्णानंद का नाम हटा दिया गया। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। काजी सुहेल अहमद ने ज्ञापन के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति से ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि वाराणसी स्थिति निर्माणाधीन स्टेडियम का नाम पुनः संपूर्णानंद स्टेडियम किया जाए,उन्होंने आग्रह पूर्वक निवेदन है कि नाम को पुनः बहाल करने के लिए भारत सरकार नई दिल्ली को आपके द्वारा निर्देश देने की कृपा करें। कृपया कृत कार्यवाही से पार्टी को भी अवगत कराने का कष्ट करें।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी काजी सुहेल अहमद,मुकेश चौबे,बृजलाल चौधरी,अजय श्रीवास्तव,सादिक अहमद, विंध्याचल चौबे,जिला महासचिव सुदामा प्रसाद, हीरालाल श्रीवास्तव, ऋषिकेश मिश्रा,शौकत अली,अकरम अली, नियाज़ अहमद,प्रमोद कुमार,ओमप्रकाश दूबे ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।
काजी सुहेल अहमद
जिला अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी
सिद्धार्थनगर,उत्तर प्रदेश