देवरिया/दिनाँक-30-12-2020
डॉ0 अखिलेश पटेल ने अपने पिता स्व:अनिरुद्ध सिंह स्मृति की चौथी पुण्य तिथि पर जरूरतमंदो लोगों को बांटे शाल व कम्बल

स्व:अनिरुद्ध सिंह स्मृति की चौथी पुण्य तिथि समारोह डॉ0 अखिलेश सिंह पटेल ने मंगलवार को मनाया ।
डॉ0अखिलेश पटेल ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर जरूरत लोगो को शाल,कम्बल इत्यादि वितरण किया।
डॉ0 पटेल ने बताया कि पिता जी का कहा करते थे कि जरूरतमंद की सेवा ही हम सभी का पहला कर्तव्य है।
डॉ0 अखिलेश पटेल जनपद महराजगंज में चिकित्साधिकारी पद पर हैं पोस्ट ।
डॉ0 अखिलेश पटेल ने कहा कि मेहनत और अच्छी सोच रखने वाला व्यक्ति हमेशा उन्नति की तरफ हमेशा अग्रसर बढ़ता ही रहता है।
( देवरिया से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट–)