Sun. Feb 2nd, 2025

तहसील समाधान दिवस इटवा में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं.

सिद्धार्थनगर 01 जुलाई 2023

तहसील समाधान दिवस इटवा में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं.

 

 

blankblank

“तहसील इटवा में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने तीन दिवस के अंदर शतप्रतिशत निस्तारण के दिये निर्देश-“

“जिलाधिकारी ने तहसील इटवा में तहसील समाधान दिवस में कहा कि समय से निस्तारण न करने वाले संबंधित विभाग पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही…”

इटवा-सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आज इसी क्रम में तहसील इटवा में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तहसील इटवा में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी संजीव रंजन, उप-जिलाधिकारी इटवा कर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा संपूर्ण समाधान रजिस्टर का अवलोकन कर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में फरियादियों से फोन कर जानकारी प्राप्त की गई।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस इटवा में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों,असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 50 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए,जिसमें राजस्व-29, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-15, विकास-03, विद्युत 01 अन्य-02 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें अन्य-01 प्रार्थना-पत्र को जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, उपकृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मेघवरण, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, तहसीलदार इटवा, तहसील इटवा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

You Missed