Fri. Jan 10th, 2025

तीन अदद देशी तमंचा निर्मित व 11 अदद अर्ध निर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के सामान बरामद

सिद्धार्थनगर-दिनांक 04-11-2020

तीन अदद देशी तमंचा निर्मित व 11 अदद अर्ध निर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के सामान बरामदblank

*रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व माया राम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल प्रवेक्षण व उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रात्रिगस्त में मौजूद थे कि बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की परसोहन से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर परसोहन नदी के किनारे बबूल की घनी बगिया के बीच में एकडंगा गांव के पास एक व्यक्ति शस्त्र बनाने का कार्य कर रहा है कि मुखबिर की सूचना पर *प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर श्री रणधीर कुमार मिश्रा* मय हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुचंकर अभियुक्त समसुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला साकिन छेगड़िहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को समय 23.45 बजे दिनांक 03.11.2020 को गिरफ्तार किया गया तथा तीन अदद देशी तमंचा 12 बोर , 11 अदद अर्ध निर्मित तमंचा , एक अदद छीनी, एक अदद हथौड़ी, स्प्रिंग छोडा बड़ा-15 अदद रिंच छोटा 2 अदद ,बड़ा एक अदद,रिपीट-19 अदद, नट बोल्ट 6 अदद ,लोहे के टुकड़े 3 अदद , लोहे की आरी ब्लेड लगा एक अदद, ब्लेड आरी लोहा 3 अदद, एक अदद लोहे की सड़सी ,एक अदद पेचकस ,एक अदद भट्ठी लोहे की धौकनी, एक अदद लोहे का ठीहा,कोयला 1.5 Kg ,एक पैकेट मोमबत्ती ,एक अदद अधजली मोमबत्ती ,एक अदद माचिस डिब्बी अभियुक्त के पास से बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 222/2020 धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
-समसुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला साकिन छेगड़िहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.SHO रणधीर कुमार मिश्रा थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
2. उ0नि0 जयप्रकाश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
3. उ0नि0 रमाकान्त सरोज थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
4. हे0का0 शोभनाथ यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
5. का0 पप्पू गुप्ता थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
6. का0 पवन कुमार यादव थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
7. का0 गजानन्द पाण्डेय थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडीटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464