Mon. Mar 31st, 2025

तीन बोरी नेपाली मटर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर- दिनांक 29-09-2020

तीन बोरी नेपाली मटर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तारblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश*, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश, राणा महेंद्र प्रताप सिह, पुलिस उपाधीक्षक, शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण, तहसीलदार सिह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 29.09.2020 को रोकथाम तस्करी अभियान के दौरान समय 10:20 बजे बढ़नी थाना ढेबरुआ पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 03 बोरी नाजायज़ नेपाली मटर कीमती रुपया 6000/- के साथ गिरफ्तार कर कस्टम अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
अभियुक्त – रहमतुल्ला पुत्र शमशुल्ला सा.लक्ष्मीनगर थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल ।

*बरामदगी का विवरण-*
1- 03 बोरी मे कुल 75 किग्रा. नेपाली मटर ।

*पुलिस टीम का विवरण -*
1- महेश सिह, प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ ।
2- हे. का. विजय यादव
3- हे. का. हरेन्द्र यादव
4-हे. का. बाबूराम यादव

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post