Thu. Feb 6th, 2025

तीन साल से फरार 15 हजार रू0 का इनामिया शातिर गैंगस्टर को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ किया गिरफ्तार

जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 29-11-2022

तीन साल से फरार 15 हजार रू0 का इनामिया शातिर गैंगस्टर को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ किया गिरफ्तार

थाना कठेला समय माता पुलिस द्वारा तीन साल से फरार 15 हजार रू0 का इनामिया शातिर गैंगस्टर को 72 अदद प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ किया गिरफ्तार।

अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के मार्गदर्शन में सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कठेला समय माता के नेतृत्व मे दिनांक 28-11-2022 को अन्तर्जनपदीय शातिर 15 हजार रूपये का ईनामिया गैंगस्टर अपराधी धनंजय पासवान पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम कौड़ीराम टोला जरलही थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को कठेला समय माता पुलिस द्वारा कठेला कोठी तिराहे पर पैदल गश्त करते समय सोनबरसा पुल के नीचे से 72 अदद प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त अपराधी जनपद गोरखपुर और जनपद मऊ के कई थाना क्षेत्रो में अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर व्यापारियों के साथ लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। यह सन् 2020 से ही पुलिस को चकमा देकर लुक-छिप कर रह रहा था । इस दौरान यह अपना खर्चा चलाने और अपना शौक पूरा करने के लिए नेपाल राष्ट्र से प्रतिबंधित नशीली दवा लाकर खुद सेवन करने के साथ ही क्षेत्र के नशे के आदी लोगों को बेचकर पैसा कमाता था । इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा ₹15000 का पुरस्कार भी घोषित किया गया है।

अभियुक्त का विवरण-
01- धनंजय पासवान पुत्र राम प्यारे निवासी ग्राम कौड़ीराम टोला जरलही थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारी का स्थान- सोनबरसा पुल के नीचे।

बरामदगी-(1)- 72 अदद प्रतिबंधित नशीली दवा स्पास्मो प्रोक्सीमोन (2) 250 रू0 नगद।

अभियुक्त धनंजय पासवान का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 07/2020 धारा 392/411 भादवि, थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
2- मु0अ0स0- 17/2020 धारा 307/419/420/467/468/471 भादवि, थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
3- मु0अ0स0- 19/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
4- मु0अ0स0 447/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट, थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
सतीश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कठेलासमय माता, सि0नगर ।सूरज नाथ सिंह निरीक्षक अपराध थाना कठेलासमय माता, सि0नगर।रामस्वरूप उ0नि0 थाना कठेलासमय माता, सि0नगर। का0 उमाशंकर सिंह थाना कठेलासमय माता, सि0नगर । का0 सत्यवेदी सिंह थाना कठेलासमय माता, सि0नगर ।

पुरस्कार- अभियुक्त धनंजय पासवान पर पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ द्वारा गिरफ़्तारी हेतु ₹15000 का इनाम घोषित किया गया है ।

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464