सिद्धार्थनगर/25 अगस्त 2024
तीसरे दिन भी चला खजुरिया रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य..
जनपद मुख्यालय सिद्धार्थनगर के खजुरिया रोड पर रविवार को तीसरे दिन भी बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने कार्य चालू रहा। तहसील गेट की दीवार गिराने के बाद जब बुलडोजर थाना के गेट के पास दीवाल गिराने पहुंचा तो सदर एसडीएम और सीओ आमने सामने हो गए। खबरों के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन के लोगों को थाने की पुलिस से ही मोर्चा लेना पड़ा। इस दौरान जब थाने की दीवार गिराने के लिए बुलडोजर पहुंचा तो थाना इंचार्ज व क्षेत्राधिकारी ने विरोध करना शुरू कर दिया। फिर भी किसी तरह से थाने की दीवार गिराई गई। इतना ही नहीं नगर पालिका के पूर्व चेयर मैन और नगर पालिका अधिकारी सड़क चौड़ीकरण को लेकर कहा सुनी हुई,किसी तरह से मामला शांत हुआ,मौके पर एडीएम उमाशंकर और एसडीएम ललित मिश्रा व अरुणकांत मौजूद रहे।मलबा हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा ट्रॉली ट्रैक्टर लगाया गया है। इस संबंध में एसडीएम ललित कुमार मिश्रा ने बताया कि खजुरिया रोड पर अतिक्रमण को लोग खुद हटा रहे हैं। प्रशासन द्वारा उन्हे सहयोग प्रदान किया जा रहा है। किसी को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर खजुरिया रोड अतिक्रमण की चपेट में था किंतु जिलाधिकारी की इस पहल से उपनगरों के अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है।