ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक :- 28.08.2020
तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज़ पर ढेबरूआ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किए दो चोर, चोरी करने के उपकरण सहित लाखों के जेवरात बरामद
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व धर्मेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ और उप-निरीक्षक महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी द्वारा हमराह पुलिस बल के सहयोग से दिनांक 28.08.2020 की रात्रि में दो अभियुक्तों को तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर कल्लनडीहवा के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह सहअभियुक्तो के साथ चोरी की योजना बना रहे थे। मौके से दो अभियुक्त अंधेरे का लाभ पाकर भागने में सफल भी रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद लोहे की रॉड का बना पेचकस एक अदद पिलास, पेचकस तथा चोरी के अन्य उपकरण और एक अदद नाजायज चाकू तथा भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि इन्हीं चोरों द्वारा कुछ दिनों पूर्व बढ़नी के लोहिया नगर वार्ड में श्री पुष्पेंद्र सक्सेना के मकान में चोरी की गई थी। अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त घटना से संबंधित चोरी गया माल मशरूका सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद हुये। बरामद हुए आभूषणों की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख आकलित की जा रही है। इस बरामदगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुकदमे के वादी श्री पुष्पेंद्र सक्सेना ने जब अपनी चोरी गई सोने की अंगूठियां, सोने का हार, कई जोड़ी चांदी के पायल, सोने का मंगलसूत्र और मूल्यवान आभूषण देखे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पुलिस टीम को बार-बार धन्यवाद ज्ञापित किया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उनके विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर के न्यायालय रवाना किया गया। मौके से पलायित अभियुक्त फैयाज उर्फ बटलर तथा किशन वर्मा निवासी गण कस्बा बढ़नी की तलाश की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्तगण: –
1.शंकर मोदनवाल पुत्र बजरंगी मोदनवाल निवासी वार्ड नंबर 10 गोला बाजार कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. राम बहादुर यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी वार्ड नंबर 4 भट्टा मोहल्ला कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
पलायित अपराधी:-
1. फैयाज उर्फ बटलर पुत्र कल्लू उर्फ समसुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 11 गोला बाजार कस्बा बढ़नी थाना देवरिया जनपद सिद्धार्थनगर।
2. किशन वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी वार्ड नंबर 6 पश्चिम पोखरा कस्बा बढ़ने थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामदगी:-
1. दो अदद लोहे की रॉड का बना पेचकस।
2. एक अदद पिलास।
3. एक अदद पेचकस।
4. एक अदद चाकू नाजायज।
5. 350 अदद नशीली गोलियां।
6. 3 अदद सोने की अंगूठी।
7. एक सोने का हार।
8. 5 चांदी का पायल।
9. एक मंगलसूत्र।
पंजीकृत अभियोग
1. मु.अप.संख्या 236/2020 धारा 380,411,414 IPC थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. मु.अप.संख्या 238/2020 धारा 401,269,270,291 IPC व धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. मु.अप.संख्या 239/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. मु.अप.संख्या 240/2020 धारा 8/23 NDPS ACT थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. तहसीलदार सिंह, प्रभारी
निरीक्षक थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. उप-निरीक्षक महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. हे0का0 विजय यादव, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. का0 बृजेश आर्य, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5. का0 पंकज वर्मा, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6. का0 अभयनंदन, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
7. का0 संजय सिंह, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र)