Sun. Mar 30th, 2025

तेंदुए ने दो शावकों संग खेत में बोला धावा, धान की निराई छोड़ जान बचकर किसान भागे–

महराजगंज-ब्रेकिंग
दिनांक- 17 जुलाई 2020

तेंदुए ने दो शावकों संग खेत में बोला धावा, धान की निराई छोड़ जान बचकर किसान भागे–

दिनांक- 17 जुलाई 2020 को
महराजगंज जिले के निचलौल रेंज के गंडक व डोमा बीट से दो शावकों संग तेंदुआ शुक्रवार को जहदा गांव के पास गन्ने के खेत तक आ गया था। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वनकर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों और ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ अपने बच्चों के साथ जंगल की ओर गया। गन्ने व धान के खेत में वनकर्मियों ने पदचिह्न भी देखा है।
तीन दिन पहले जंगल से भटका तेंदुआ बड़हरा चरगहां गांव में चला आया था। उसने गांव के एक व्यक्ति की बकरी का दिन में ही शिकार किया था। अभी बड़हरा चरगहां के ग्रामीण तेंदुए के भय से थोड़ा राहत महसूस कर रहे थे कि शुक्रवार दोपहर में जहदा गांव के पूरब गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने उसे देखा तो जान बचाकर धान के खेत की रोपाई छोड़कर लोग गांव की ओर भाग निकले

ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर डीएस तिवारी ने वनदारोगा प्रेमलाल यादव, वनरक्षक राहुल, फूलताज, वाचर मोहम्मद कलाम को जहदा गांव में भेजा। वनकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत से थोड़ी दूर पर पहुंचकर शोर मचाना शुरू किया, तब तेंदुआ पूरब जंगल की ओर भागा। ग्रामीणों ने तेंदुए के साथ दो छोटे-छोटे बच्चों को भी देखा।

निचलौल रेंज के जंगल से भटककर जहदा गांव के पास तेंदुए के आने की सूचना मिली है। मौके पर वनकर्मियों को भेजा गया था। गन्ने के खेत में तेंदुए के पदचिह्न भी देखे गए हैं। ग्रामीणों को हिंसक जानवर से बचने के लिए सचेत रहने की सलाह दी गई है।
*डीएस तिवारी, रेंजर निचलौल*

महराजगंज से रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Related Post