Sat. Mar 15th, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज मय फोर्स के साथ निम्नलिखित कस्बा एवम गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगो से भयमुक्त होकर मतदान करने व किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने हेतु किया जागरूक

पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक 12.04.2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज मय फोर्स के साथ निम्नलिखित कस्बा एवम गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगो से भयमुक्त होकर मतदान करने व किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने हेतु किया जागरूकblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* दिए गए निर्देश के क्रम में व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में, रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज मय फोर्स के *आज दिनांक 12.04.2021* को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत *कस्बा भवानीगंज, ग्राम भानपुर रानी, ग्राम भैसहिया, ग्राम सागररौजा, कस्वा बयारा, ग्राम रंगरेजपुर, वासाचक रहमतुल्लाह, कस्बा भडरिया, ग्राम परसपुर, ग्राम पिकौरा आदि गांवो* में फ्लैग मार्च किया गया तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में लोगों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही सभी को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने तथा किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने हेतु जागरूक किया गया तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्राप्त आदेशों निर्देशों व गाईड लाइन से अवगत कराया गया तथा मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु जनता के लोगों से अपील की गई ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464