Sun. Jan 5th, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -2021 की डियूटी से लौटे अधि0/कर्मचारीगण की , की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग

पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-30-04-2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -2021 की डियूटी से लौटे अधि0/कर्मचारीगण की , की जा रही थर्मल स्क्रीनिंगblank
========
थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
==========
*राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा त्रि0पं0चुनाव समाप्ति के बाद चुनाव डियूटी से लौटे अधि0/कर्मचारीगण की थर्मल स्क्रीनिंग के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में , सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व राणा महेंद्र प्रताप सिह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण, व , थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे थाना मोहाना, के कुशल निर्देशन में ग्राम पंचायत चुनाव समाप्ति के बाद चुनाव डियूटी से लौटे अधिकारी /कर्मचारीगण की थाना मोहाना परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post