Sun. Mar 16th, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021/ जोगिया ब्लॉक-जनपद-सिद्धार्थनगर के ग्राम सभा हरैया के नवनिर्वाचित प्रधान अब्दुल कयूम ने कुल सर्वाधिक 995 वोट पाकर 260 वोट से हुए विजयी घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021/ जोगिया ब्लॉक जनपद सिद्धार्थनगरblank के ग्राम सभा हरैया के नवनिर्वाचित प्रधान अब्दुल कयूम सर्वाधिक 995 वोट पाकर 260 वोट से हुए विजयी घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव 2021 के तीसरे चरण के हुए मतदान में जोगिया ब्लॉक सिद्धार्थनगर के ग्रामसभा हरैया के शिक्षित, कर्मठ, ईमानदार,जुझारू संघर्षशील एवम युवा प्रत्याशी नव निर्वाचित प्रधान अब्दुल कयूम ने पंचायत चुनाव में अपने ग्राम सभा हरैया के सभी सम्मानित जनता के आशीर्वाद से सर्वाधिक 995 वोट पाकर शानदार जीत दर्ज की है, अपने ग्राम सभा के हुए चुनाव में कुल 995 पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी से 260 वोट की अच्छी बढ़त से शानदार जीत दर्ज की है। इनका सबसे अच्छा कार्य प्रधान पद पर न होते हुए भी दिन रात ग्रामसभा के हर व्यक्ति के सुख दुख में निःस्वार्थभाव से लगे रहे। इसी का परिणाम है कि आज चुनाव में जनता ने इनको वोट का आशीर्वाद दिया। इनके पिता स्व:अब्दुल जलील भी भूतपूर्व प्रधान थे। जबसे पंचायतीराज का गठन हुआ तबसे इनके घर का कोई न कोई परिवार हमेशा से गांव के लोगो के भलाई के लिए अब तक लोगो की सेवा करते आ रहे है।

(न्यूज़ 17 इंडिया परिवार इस जीत की खुशी की अनन्त शुभकामनाएं एवम ढेर सारा आशीर्वाद)

(News 17 india.in chif editar vijay kumar mishra)

Related Post