Wed. Jan 8th, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा ब्रीफ किया गया

दिनांक 24.04.2021
पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा ब्रीफ किया गयाblank

*दीपक मीणा, जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर, राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर एवं पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर*, सुरेश चन्द्र रावत, नोडल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 24.04.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल संपन्न कराने हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे गैर जनपद से प्राप्त पुलिस बल व होमगार्ड व चुनाव ड्यूटी में लगे जनपद के समस्त अधि0/कर्म0गण को चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्षता पूर्वक ड्यूटी करने तथा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व बढ़ते COVID-19 महामारी के दृष्टिगत मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ब्रीफ किया गया ।

पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए उनको अपने कर्तव्यों का भान कराया गया एवं समस्त को पक्षपातपूर्ण ड्यूटी, अपने पद की गरिमा व सतत, सजगता, सतर्कता के साथ निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने हेतु बताया गया, इस दौरान समस्त उप-जिलाधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर, समस्त क्षेत्राधिकारी, जनपद सिद्धार्थनगर सीएफओ0 जनपद सिद्धार्थनगर, एआरटीओ0 जनपद सिद्धार्थनगर, प्रभारी चुनाव सेल, सिद्धार्थनगर, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट व समस्त जोनल पुलिस अधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट जनपद सिद्धार्थनगर, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन, सिद्धार्थनगर, प्रतिसार निरीक्षक रेडियो, यूपी-112 प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर, समस्त कंपनी कमांडर सशस्त्र सीमा बल/पीएसी0 तथा अन्य जनपद से सिद्धार्थनगर में ड्यूटी के लिए आए हुए, समस्त पुलिस बल उपस्थित रहे जनपद में कुल शांति-व्यवस्था एवं पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु दो अपर पुलिस अधीक्षक, 8 क्षेत्राधिकारीगण,19 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 20 निरीक्षक, 334 उप-निरीक्षक, दो महिला उप-निरीक्षक, 218 मुख्य आरक्षी, 22 मुख्य आरक्षी महिला, 3932 आरक्षी, 380 आरक्षी महिला, 3862 होमगार्ड्स, 300 पीआरडी0, 555 रिक्रूट आरक्षी, तथा एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल एवं दो कंपनी दो प्लाटून पीएसी0 की ड्यूटियां इस प्रकार कुल लगभग 10154 पुलिस बल जनपद में लगाई गई हैं, जिनके द्वारा समस्त बूथों व ब्लॉकों इत्यादि पर ड्यूटी में उपस्थित रहेंगे, खासकर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देश दिए गए, निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए पुलिस बल निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में जनपद का मान-सम्मान बढ़ाएंगे।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post