सिद्धार्थनगर 29 अप्रैल 2021
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 की मतगणना, राशन वितरण, गेहूॅ खरीद आदि के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मु0 वि0 अ0 पुलकित गर्ग की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में बैठक सम्पन्न हुई

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 की मतगणना, राशन वितरण, गेहूॅ खरीद आदि के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण कर ले तथा मतगणना से संबधित समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ले जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो, 02 माह निःशुल्क राशत वितरण के संबध में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा को जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को 02 किग्रा चावल एवं 3 किग्रा गेहॅ दिया जायेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वीकेन्ड लाॅकडाउन के दौरान दुकाने बन्द कराये तथा सेनेटाइज कराये।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गेहूॅ खरीद की समीक्षा के दौरान गेहॅू की कम खरीद किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबधित को निर्देश दिया कि गेहूॅ खरीद का लक्ष्य समय से पूर्ण करे तथा गेहूॅ खरीद का एक सप्ताह के अन्दर भुगतान कराना सुनिश्चित करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, उप-जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, बांसी जग प्रवेश, इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)