दिनाँक:-22-4-2021
थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जोगिया उदयपुर मय फ़ोर्स व डेढ़ सेक्शन पी0ए0सी0 बल के साथ
एरिया डोमिनेशन कार्यक्रम में
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2021 को सकुशल संपन्न कराने व कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में अरुण चन्द्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन में पंकज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर के कुशल नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स व डेढ़ सेक्शन पी0ए0सी0 बल के साथ थाना स्थानीय के कस्बा जोगिया सूपा राजा नादेपार हड़कौली खेतवल तिवारी कटहना पलिया टेकधर पारा नानकार में पहुंचकर फ्लैग मार्च किया गया आम जनमानस में विश्वास की भावना पैदा की गई एवं कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आम-जन को जागरूक किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)