दिनाँक 30.08.2023 जनपद सिद्धार्थनगर
थाना इटवा क्षेत्रान्तर्गत हुई नृशंस हत्या की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण
◆ थाना इटवा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम के हत्थे चढ़े 01 हत्यारोपी व 02 बाल अपचारी।
◆ हत्यारोपी के निशानदेही पर आलाकत्ल सर्जिकल ब्लेड बरामद।
◆ गिरफ्तार अभियुक्तगण व बाल अपचारियो को न्यायालय भेजा जा रहा है।
दिनांक 8/9-07-2023 की रात्रि में डा0 नावेद के बुशरा पालीक्लीनिक इटवा में वसीउल्लाह पुत्र अजीमुल्लाह निवासी बन्नी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। जिसकी सूचना डा0 नावेद द्वारा दिनांक 09-07-2023 को थाना इटवा पर दी गयी थी । उक्त सूचना पर मु0अ0सं0 128/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना इटवा, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा मृतक के मोबाइल फोन के अवलोकन से साक्ष्य संकलन कर घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 30-08-2023 को इटवा कस्बे से 01 अभियुक्त व 02 बाल अपचारी को अभियोग मे प्रकाश में लाकर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त जुम्मन की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारीगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए क्रमश: न्यायालय व किशोर न्याय बोर्ड रवाना किया जा रहा है ।
पुलिस ने अभियुक्त जुम्मन उर्फ नुरुलहुदा से पूछताछ किया तो बताया कि वसीउल्लाह पुत्र अजीमुल्लाह निवासी बन्नी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर जो डा0 नावेद के बुशरा पाली क्लीनिक पर कार्य करता था। जिसे मेरे घर से खाने का टिफिन केवल शाम को ₹1000/- प्रति माह की दर से जाता था। मेरा घर व क्लीनिक अगल-बगल है। जिसका प्रेम सम्बन्ध मेरी लड़की से हो गया था। जो मेरी लड़की से व्हाट्सएप पर चैट करता था तथा अपने पास बुलाता था, जानकारी होने पर हम लोगो ने काफी समझाया परन्तु वह नहीं माना, मेरी लड़की को लेकर भाग जाने की फिराक में था। जिस कारण मैने अपने दो नाबालिग पुत्रो के साथ मिलकर दिनांक 08-07-2023 की रात्रि के भोजन में नींद की गोली मिलाकर टिफिन भेजा था। तत्पश्चात हम अपने दोनो पुत्रो के साथ क्लीनिक में जाकर सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर वसीउल्लाह को मार डाला था।
बरामदगी का विवरण–आलाकत्ल 01 अदद सर्जिकल ब्लेड/01 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तार अभियुक्त जुम्मन उर्फ नुरुल हुदा पुत्र मोहम्मद सई निवासी अटल नगर वार्ड नंबर16 डुमरियागंज रोड इटवा बाजार थाना इटवा, सिद्धार्थनगर,दो बाल अपचारी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–प्र0 नि0 सन्तोष कुमार तिवारी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 संजय राय, रमाकांत सरोज थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर,मुख्य आरक्षी हरिकेश चौहान,अनूप यादव, आरक्षी नितेश यादव, बृजेश कुमार थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर,मु0आ0 अवनीश सिंह, पवन तिवारी, मृत्युंजय कुशवाहा, आरक्षी विरेन्द्र त्रिपाठी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, मु0आ0 देवेश यादव, विवेक मिश्रा, आरक्षी अभिनन्दन सिंह सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर।