Sun. Jan 5th, 2025

थाना इटवा पर पंजीकृत मुकदमा का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद

दिनांक 26.06.2021
थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर

थाना इटवा पर पंजीकृत मुकदमा का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चंद पांण्डेय एवं प्र0नि0 ज्ञानेंद्र कुमार राय थाना इटवा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26/06/2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0ंस0 125/21 धारा 363/366 भादवि के अभियुक्त डीगुल उर्फ शैलेश चौधरी पुत्र ओमप्रकाश चौधरी सा0 पचमरी थाना इटवा जनपद सि0नगर को उ0नि0 श्री रामकुमार राजभर, हे0का0 विजय यादव व म0आ0 छाया द्विवेदी द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता की बरामदगी की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को न्यायालय सि0नगर पेश किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* –
01. डीगुल उर्फ शैलेश चौधरी पुत्र ओमप्रकाश चौधरी सा0 पचमरी थाना इटवा जनपद सि0नगर-

*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1- उ0नि0 रामकुमार राजभर
2- हे0का0 विजय कुमार यादव
3- म0आ0 छाया द्विवेदी

Related Post