सिद्धार्थनगर/दिनांक 16 मई 2024
थाना इटवा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 01अभियुक्त को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 14अदद तमंचा जिसमें 04 अदद निर्मित तमंचा व 10 अदद अर्धनिर्मित तमंचा तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद.
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी इटवा गर्वित सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 16.05.2024 को थाना इटवा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया गया,लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सभी थानो द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि प्रभारी निरीक्षक इटवा को सूचना मिली कि ग्राम सड़वा के पास स्थित पोखरे के बगल में एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाकर चोरी से बेचता है,अगर जल्दी किया जाय तो उसे पकड़ा जा सकता है। पोखरे के समीप पहुचने पर खट-खट की आवाज आ रही थी। पुलिस ने अपने आप को छिपते छिपाते हुये उसको चारो तरफ से घेर लिया गया।मौके पर पुलिस वालों को देखकर काम कर रहा व्यक्ति भागने का प्रयास किया,जिसको दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम इकबाल अहमद पुत्र बबलू उर्फ मुबारक निवासी चौखड़ा हाल पता सड़वा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर बताया। जिसके सम्बन्ध में थाना इटवा पर मु0अ0सं0 72/2024 धारा 3/5/25/26 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पकड़े गए अभियुक्त के पास से मौके पर
14 अदद तमंचा जिसमें जिसमें 04 अदद निर्मित (03 अदद तमंचा-12 बोर व एक अदद तमंचा 315 बोर) व 10 अदद अर्धनिर्मित तमंचा, 03 खोखा कारतूस जिसमें 02 अदद कारतुस 315 बोर, 01 अदद कारतुस 12 बोर,02.तमन्चा बनाने के विभिन्न उपकरण, 01अदद भठ्ठी लोहे की धौकनी, कोयला लगभग 3कि0 ग्रा0, एक पैकेट मोमबत्ती जिसमें एक अदद अधजली, 02 अदद माचिस की डिब्बी अधजली के अलावा तमंचा बनाने का अन्य सामग्री मौके पर बरामद हुई।
अभियुक्त इकबाल अहमद का आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 616/2016 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर.
–मु0अ0सं0 1904/2016 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर अधिनियम थाना इटवा सिद्धार्थनगर.
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्र0नि0 संतोष कुमार तिवारी थाना इटवा,उ0नि0 रमेश कुमार साहनी थाना इटवा,उ0नि0 राजेन्द्र कुमार शाही थाना इटवा,उ0नि0 केशव यादव थाना भवानीगंज, का0 रंजीत सिंह थाना इटवा,
का0 अभिषेक कुमार, अंकित कुमार थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।