Sat. Feb 1st, 2025

थाना उसका बाजार पुलिस ने 03 नफर वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा

दिनांक 28.04.2022 सिद्धार्थनगर

थाना उसका बाजार पुलिस ने 03 नफर वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर एवम सूर्यभान सिंह, प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार के नेतृत्व में दिनांक 27-04-2022 को थाना उसका बाजार पर मु0अ0सं0- 48/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित तीन चोर क्रमश: 1.सत्य कुमार जायसवाल 2.दिवस मिश्रा 3.सनोज यादव को चोरी के सामान (01 अदद पंखा, 30 अदद पंखे का पाईप, 01 अदद UPS, 01 अदद मोटर का पाईप) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

बरामदगी समान का विवरण-01 अदद पंखा, 30 अदद पंखे का पाईप,01 अदद UPS ,01 अदद मोटर का पाईप

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ.नि. नन्दू गौतम थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर हे.का. राममिलन पासवान थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर, का.धर्मेन्द्र कुमार थाना उसका बाजार जनपद सि.नगर

Related Post