Sat. Jan 4th, 2025

थाना उसका बाजार पुलिस व एसओजी सर्विलांस सेल टीम ने हत्या की घटना का किया सफल अनावरण

दिनांक- 21फरवरी.2024 जनपद सिद्धार्थनगर

थाना उसका बाजार पुलिस व एसओजी सर्विलांस सेल टीम ने हत्या की घटना का किया सफल अनावरण

◆थाना उसका बाजार पुलिस, एसओजी सर्विलांस सेल टीम को मिली बडी सफलता/हत्या की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तो को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

सिद्धार्थनगर ब्यूरो एम.के मिश्रा की रिपोर्ट….

आज दिनांक 21 फरवरी 2024 को थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सजनी पकड़ी मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव एक बोरे में बधा मिला था। जिसकी शिनाख्त प्रशांत कुमार गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता निवासी साड़ी पोस्ट मधुकरपुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 35 वर्ष के रुप में हुई जिसके सम्बन्ध में थाना उसका बाजार पर दिनांक 18.02.2024 को गुमशुदगी सं0-01/2024 दर्ज थी । मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का शव मिलने पर उपरोक्त गुमशुदगी को मु0अ0सं0 27/2024 धारा 302,201 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात में तरमीम करते हुए पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध” चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22-02-2024 को थाना उसका बाजार पुलिस, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तो-शिखा चौरसिया पुत्री राजकुमार उर्फ बजरंगी चौरसिया निवासी बदौली खुर्द थाना बांसी हाल पता- करौंदा मसीना थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर।

–विजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामलखन गुप्ता निवासी रानीजोत पोस्ट मस्कनवा थाना छपिया जनपद गोण्डा को सनई तिराहा थाना सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
***********************************
पूछताछ का विवरण- मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का अभियुक्त शिखा चौरसिया के साथ अवैध संबंध था तथा वह शिखा चौरसिया को यह कह कर ब्लैकमेल करता था कि उसके पास शिखा का वीडियो है। शिखा चौरसिया विजय गुप्ता के साथ लिव इन में रहती थी और प्रशांत के ब्लैकमेल से परेशान हो गई थी। आयुष उर्फ संगम मिश्रा को यह शक था कि मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का उसकी मां के साथ भी अवैध संबंध है, इसलिए शिखा, के लिव इन पार्टनर विजय गुप्ता व आयुष के साथ मिलकर मर्डर की योजना बनाई । दिनांक 17 फरवरी को शिखा चौरसिया ने प्रशांत कुमार गुप्ता को अपने किराये के कमरे पर करौंदा मसीना बुलाया और कहा कि कुछ बात करनी है। अभियुक्त विजय गुप्ता और आयुष उर्फ संगम मिश्रा बाहर छिपकर प्रशांत का इंतजार कर रहे थे। प्रशांत के अंदर चले जाने के कुछ समय बाद प्रशांत के फोन पर किसी का फोन आया तो वह बात करते हुए दरवाजा खोलकर बाहर निकला तब चुपके से विजय गुप्ता और आयुष कमरे के अंदर जाकर छुप गए। प्रशांत के वापस आने पर गमछे से उसका मुंह बंद कर दिए और लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार किया तथा गमछे से उसका गला दबाकर तब तक खींचेते रहे जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई। शिखा मृतक के पैर पकड़ कर स्थिर रखी थी। रात में ही तीनों ने मोटरसाइकिल से ले जाकर उसकी लाश को सड़क के किनारे जोगिया-उसका मार्ग पर फेंक दिया।
**********************************
गिरफ्तार अभियुक्त–शिखा चौरसिया पुत्री राजकुमार उर्फ बजरंगी चौरसिया निवासी बदौली खुर्द थाना बांसी हाल पता- करौंदा मसीना थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर।

–विजय गुप्ता पुत्र स्व0 रामलखन गुप्ता निवासी रानीजोत पोस्ट मस्कनवा थाना छपिया जनपद गोण्डा।
***********************************
बरामदगी का विवरण-घटना में प्रयुक्त एक लोहे की पाइप (आलाकत्ल)

एक अदद मोटरसाइकिल ।
***********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय,थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलान्स सेल, जनपद सिद्धार्थनगर ,उ0.नि0.उपेन्द्र कुमार राव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर,महिला आरक्षी पूनम पाल थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी विद्यासगर यादव,अमित पाल,अभिषेक गुप्ता,थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर,हे0का0 राजीव शुक्ला, आशुतोषधर द्विवेदी, का0 छविराज यादव,का0 सत्येन्द्र,का. विरेन्द्र त्रिपाठी एसओजी टीम सिद्धार्थनगर,हे0का0 जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद, विवेक, सर्विलान्स सेल,जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post