Tue. Apr 1st, 2025

थाना उसका बाजार/स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं 237/20 धारा 406,420 भा.द.वि से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय

प्रेस नोट/पीआरओ सेल
दिनांक 13-02-2021
जनपद सिद्धार्थनगर

थाना उसका बाजार/स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं 237/20 धारा 406,420 भा.द.वि से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालयblank

=================
आज दिनांक 13.02.2021 को रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में राहुल सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार के नेतृत्व में उ0.नि0.रामकुमार यादव मय टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं 237/20 धारा 406,420 भा.द.वि से सम्बन्धित अभियुक्त गंगोत्री प्रसाद पुत्र महावीर सा.कटकी थाना उसका बाजार जिला सिद्धार्थनगर को आज दिनांक 13.02.2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1.गंगोत्री प्रसाद पुत्र महावीर सा.कटकी थाना उसका बाजार जिला सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*

1.उ0.नि0.रामकुमार यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
2.हे0.का0.राकेश यादव थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
3.का0.विवेक गुप्ता थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
4.का0.अखिलेश सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post