सिद्धार्थनगर/दिनाकं 22/01/2022
थाना कठेला समय माता पुलिस टीम ने/ 1,20,000 कीमत के 11 अदद सोलर पैनल तीन चोरो के कब्जे से किया बरामद…
थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा तीन चोरो को किया गया गिरफ्तार / उनके कब्जे से 11(ग्यारह) अदद सोलर पैनल (कीमत लगभग 1,20,000 ) बरामद किया गया।
डॉ यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द रावत ,अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व हरीशचन्द्र क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक श्री सौदागर राय, कठेला समय माता के नेतृत्व मे थाना कठेला समय माता पुलिस द्वारा तीन चोरो को किया गया गिरफ्तार ,कब्जे से 11(ग्यारह) अदद सोलर पैनल (कीमत लगभग 120000 ) बरामद किया गया।
थाना कठेला समयमाता क्षेत्र अन्तर्गत पुर्व में हुई चोरी के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर आज दिनांक 22/01/2022 को समय करीब 07.05 बजे ग्राम देविया पुर मे सद्दाम शाह के घर से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2022 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी के सोलर पैनल बरामद कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त 01. सद्दाम शाह पुत्र साबिर अली निवासी देविया पुर थाना कठेला सयम माता जनपद सिद्धार्थनगर/ रमजान चौधरी पुत्र शकील चौधरी सा0 कठेला कोठी चौराहा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर/ शाहंशाह उर्फ अमीरुल्लाह पुत्र साहब अली सा0 आलम नगर बनकटवा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर से पूछताछ करने पर बताये की दिनाकं 18/19-01-2022 की रात्रि मे कठेला कोठी चौराहे पर ग्राहक सेवा केन्द्र व होटल की छत पर लगा हुआ सोलर पैनल हम लोगो ने चोरी से खोला गया है तथा थाना डुमरियागंज ब्लाक गेट के सामने मौर्या इलेक्ट्रानिक की दुकान से दिनांक 03/04-11-2021 को रात मे तांबा व एल्यूमिनियम की तार का बंडल चोरी कर नेपाल ले जाकर बेचा गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2022 धारा 379,411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियुक्तगणो के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त – सद्दाम शाह पुत्र साबिर अली निवासी देविया पुर थाना कठेला सयम माता जनपद सिद्धार्थनगर, रमजान चौधरी पुत्र शकील चौधरी सा0 कठेला कोठी चौराहा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर, शाहंशाह उर्फ अमीरुल्लाह पुत्र साहब अली सा0 आलम नगर बनकटवा थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामदगी का विवरण/11 अदद सोलर पैनल कीमत लगभग 1लाख 20 हजार-
शाहंशाह उर्फ अमीरुल्लाह का आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 200/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सिद्धार्थनगर-
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- प्र0नि0 सौदागर राय ,उ0नि0 सूरज नाथ सिंह, उ0नि0 सत्यदेव प्रसाद, हे0का0 सूरेश वरुण ,हे0का0 रामस्वरुप, हे0का0 गट्टू पाण्डेय, का0 संदीप कुमार,का0 उमाशकर सिंह-थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर-