थाना कठेला समय माता/मु0अ0स0 155/2022 धारा 366,376 IPC में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर से मु0अ0स0 155/2022 धारा 366,376 IPC में वांछित अभियुक्त किस्मत अली पुत्र नजीर अली निवासी इंद्रीग्रान्ट टोला बक्कसडीह थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया।
“पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनंद” के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व रमेश चंद्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक कठेला समय माता सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 06.09.2022 को मु0अ0स0 155/2022 धारा 366,376, IPC के तहत भेलौहा तिराहे से समय 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- किस्मत अली पुत्र नजीर अली निवासी इंद्रीग्रान्ट टोला बक्कसडीह थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 बीरेंद्र कुमार यादव थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर, हे0 का0 सुमेर यादव थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर, का0 संदीप पासवान थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर