सिद्धार्थनगर/ दिनांक 21.11.2020
थाना कपिलवस्तु/अवैध 20-20 शीशी नेपाली शराब के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम मे अवैध शराब विक्री, निष्कर्षण व रोकथाम तस्करी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के दौरान मायाराम वर्मा, अ.पु.अ. सिद्धार्थनगर के दिशा निर्देश पुलिस उपाधीक्षक, सदर प्रदीप कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण, महेश सिह, थानाध्यक्ष कोतवाली कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे आज दि. 21.11.20 को समय 18:45 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा तीन व्यक्तियों को 20-20 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब के साथ पानी टंकी के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण
अभियुक्त –
1- अम्बिका मौर्या पुत्र बाबूराम सा.सेमरी थाना मोहाना सिद्धार्थनगर।
2-रामसेवक यादव पुत्र नंदलाल यादव सा. अलीगादवा सिद्धार्थनगर।
3-रमेश जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल सा. वर्ड पुर न. 09 थाना मोहाना सिद्धार्थनगर।
बरामदगी का विवरण-
1- 20-20 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब ।
पुलिस टीम का विवरण –
1- किशोरीलाल चौधरी , उ. नि. थाना कपिलवस्तु ।
2-हे. का.गुलाब शाही
3-का.हरिशंकर पासवान
4-का. दिलीप कुमार
(न्यूज़ 17इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)