थाना कपिलवस्तु के सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप यादव के बेटे सतेंद्र कुमार (BSF)ने सीनियर नेशनल रेसलिंग ग्रीकोरोमन कुस्ती में जीता कांस्य पदक
सिद्धार्थनगर जनपद में तैनात सब इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप यादव (पहलवान) थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के बेटे सतेंद्र कुमार यादव (BSF) ने सीनियर नेशनल रेसलिंग नंदिनीनगर गोण्डा में चल रही प्रतियोगिता 2021में कल दिनांक 11/11/2021 को 72 KG ग्रीकोरोमन कुस्ती में कांस्य पदक जीता..
उनके पैतृक घर पर तथा थाना कपिलवस्तु में लगा बधाई देने वालो का तांता…