दिनांक 08.04.2021
थाना कपिलवस्तु/जनपद सिद्धार्थनगर
थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर / जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पुलिस ने दबोचा
आज दिनांक 08.04.2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चंद्र रावत,-अपरपुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के नेतृत्व में 13 जुआ अधिनियम के तहत 04 नफर अभियुक्त 1.गोली पुत्र बद्री प्रजापति पोखरभिण्डा थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, 2.सर्वजीत पुत्र रामबृक्ष चौधरी पोखरभिण्डा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर, 3- इन्द्रजीत चौधरी पुत्र रामबृक्ष चौधरी पोखरभिण्डा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर, 4. बीर बहादुर जायसवाल पुत्र संतराम साकिन पोखरभिण्डा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर, को पोखरभिण्डा सड़क किनारे स्थित बाग-मडई के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1800 रुपए माल फड़ व ताश के 52 पत्ते बैठकर खेलने की चट्टी व जामा तलाशी के 370/- नगद बरामद किया गया । इस संबंध मे थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0- 35/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1. महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु , सिद्धार्थनगर
2.उप-निरीक्षक किशोरी लाल थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर।
3.का0. हिमांशु सिह थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
4.का0. सलीम अहमद थाना कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)