पीआरओ सेल / सिद्धार्थनगर
दिनांक 08-04-2021
थाना कोतवाली बाँसी के नेतृत्व में शातिर जिला बदर अपराधी को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर की गई वैधानिक कार्यवाही
आज दिनांक 08-04-2021 को *राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक*, जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक,अरुण चंद, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बाँसी के नेतृत्व में आज दिनांक 08.04.21 को थाना क्षेत्र का एक शातिर जिला बदर मंटू उर्फ इरशाद पुत्र झीनू शाह निवासी लोहिया नगर थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर को उसके घर पर मौजूद होने की सूचना मिली इस सूचना पर उसके घर पुलिस बल द्वारा पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 81/21धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त –*
मंटू उर्फ इरशाद पुत्र झीनू शाह निवासी लोहिया नगर थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0.नि0. शशांक कुमार सिंह थाना कोतवाली बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर
02. आरक्षी श्यामसुंदर मौर्य थाना कोतवाली बांसी सिद्धार्थ नगर
03. कां0. आनंद यादव थाना कोतवाली बांसी सिद्धार्थ नगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)