Tue. Mar 11th, 2025

थाना कोतवाली सि0न0 में ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों की आहूत की गई गोष्ठी

दिनाँक-15.06.2022

थाना कोतवाली सि0न0 में ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों की आहूत की गई गोष्ठी

डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण और सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण और प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर द्वारा थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर में दिनाँक 14.06.22 की देर शाम को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों की गोष्ठी आहूत की गई।

इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक उपस्थित हुए और उनसे बहुत देर तक वार्ता की गई। ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालन में आने वाली कठिनाइयों और उनके सुझाव भी आमंत्रित किए गए तथा उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में भली-भांति ब्रीफ किया गया।

इस बारे उन्हें निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के मानकों को वह अनिवार्य रूप से पूर्ण करें और चेकिंग के समय सहयोग करें क्योंकि उनका कार्य वित्त से संबंधित और काफी जोखिम भरा है, इसलिए उन्हें चाहिए कि वह अपनी सुरक्षा के संबंध में पर्याप्त सावधानी बरतें और निरंतर जागरूक रहें।

Related Post