Wed. Apr 2nd, 2025

थाना को0. लोटन पुलिस द्वारा 1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार…

दिनांक 09.07.2021
थाना -लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

थाना को0. लोटन पुलिस द्वारा 1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 1.2 करोड़ रूपये…

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेशचन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सदर के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना लोटन, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-

आज दिनांक 09.07.2021 को राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक लोटन के नेतृत्व में थाना लोटन पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग व देखभाल क्षेत्र मे थे कि सुरेन्दर पुत्र नाथु सा. करमा थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद कर समय करीब 12.20 पर गिरफ्तार कर थाना स्थानिय पर मु.अ.सं. 74/2021 धारा 8/21 NDPS ACT. पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

*अभियुक्त से बरामदगी-*
1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार ( अन्तराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 1.2 करोड़) ।

*गिरफ्तारी समय व स्थान*
– समय करीब 12.20 बजे बहद ग्राम महदेइया मोड़ गेट ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. सुरेन्दर पुत्र नाथु सा. करमा थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*
1.उ.नि. इशान्शू श्रीवास्तव थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. हे. का. राजेन्द्र यादव थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.का. मनिष गौड़ थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…)

Related Post