Wed. Jan 15th, 2025

*थाना खेसरहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बतौरिया में दो पक्षों के मध्य गाली गलौज व आपस में मार पीट करने वालो के ऊपर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत हुआ मुक़दमा*

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 29-05-2020*

*थाना खेसरहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बतौरिया में दो पक्षों के मध्य गाली गलौज व आपस में मार पीट करने वालो के ऊपर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीकृत हुआ मुक़दमा*

*दिनांक 28.05.2020 को समय 14:30 बजे थाना खेसरहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बतौरिया में दो पक्षों के मध्य आपस में गाली-गलौज व मार-पीट की गयी, दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे के पड़ोसी है । दोनों पक्षों की लिखित तहरीर के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0-84/2020, धारा-188, 269, 270, 147, 323, 504 भादवि0, 3 महामारी अधिनियम एवं 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम 14 नफर पंजीकृत किया गया एवं मु0अ0सं0-85/2020, धारा-188, 269, 270, 147, 323, 352, 504 भादवि, 3 महामारी अधिनियम एवं 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम 08 नफर पंजीकृत किया गया।*
*प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रथम पक्ष के 07 अभियुक्तों एवं द्वितीय पक्ष के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप-जिलाधिकारी बांसी एवं क्षेत्राधिकारी बांसी द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण किया गया है । विवेचना प्रचलित है।*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा विवेचक को विवेचना का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये है । ग्राम बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर में सतर्कता के दृष्टिगत, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।*

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464