जनपद सिद्धार्थनगर-थाना खेसरहा
दिनांक 16.01.2021
थाना खेसरहा पर पंजीकृत निम्न मुकदमे से संबंधित अभियुक्त को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
आज दिनांक 16.01.2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक खेसरहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुभाष प्रजापति मय हमराह के द्वारा थाना खेसरहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2021 धारा 376,506,457 IPC व 3/4 पोक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त सलाम पुत्र हाकिम अली निवासी सुहई कनपुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
1- सलाम पुत्र हाकिम अली निवासी सुहई कनपुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तारी समय व स्थान*
दिनांक 16.01.2021 समय 10.30 बजे सुबह स्थान – पंचमोहनी तिराहा
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*
1- उप निरीक्षक सुभाष प्रजापति थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. मुख्य आरक्षी चंद्रजीत यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा