थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 20.05.2022
थाना खेसरहा पुलिस व एसडीएम बांसी के कुशल पर्यवेक्षण मे कस्बा बेलौहा में अबैध अतिक्रमण कोहटवाया गया
डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में,सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बाँसी व प्रमोद कुमार उप जिलाधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण,अशोक कुमार वर्मा थानाध्यक्ष थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में “सड़क के किनारे अबैध रुप से अतिक्रमण” किये गये दुकानो को हटवाया गया तथा दुकानदारो व वाहन स्वामियों को जागरुक किया गया कि सड़क पर वाहनो को अबैध रुप से रोड पर न खड़ा करे। बस स्टाप से ही सवारियो को बैठाये व उतारे तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।