Wed. Jan 8th, 2025

थाना खेसरहा में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र के धर्मगुरु ,पत्रकार बंधु एवं सम्मानित गणमान्य व्यक्ति के उपस्थित में पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न…..

थाना खेसरहा / जनपद सिद्धार्थ नगर
दिनाँक-17/06/2021

थाना खेसरहा में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र के धर्मगुरु ,पत्रकार बंधु एवं सम्मानित गणमान्य व्यक्ति के उपस्थित में पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न……

==================================
*राम अभिलाष त्रिपाठी* पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद व श्रावण मास सोमवार को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत दिए गए निर्देश के क्रम में जग प्रवेश उपजिलाधिकारी महोदय बांसी व अरुण चंद क्षेत्राधिकारीबांसी महोदय की अध्यक्षता में आज दिनांक 17/07/2021 को *रविंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा* जनपद सिद्धार्थनगर कीउपस्थिति में थाना परिसर खेसरहा में आगामी त्यौहार बकरीद व श्रावण मास सोमवार के संबंध में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई । आयोजित मीटिंग में क्षेत्र के धर्मगुरु ,पत्रकार बंधु एवं क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति व थाना परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा मीटिंग में एसडीएम महोदय बांसी व क्षेत्राधिकारी महोदय बांसी द्वारा आगामी त्यौहार बकरीद व श्रावण मास सोमवार के संबंध में शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइंस/ कोविड-19 के दिशा निर्देशों को लोगों को बताया गया।

( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra…..)

Related Post