प्रेस नोट/पीआरओ सेल
दिनांक 19/02/2021
थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर
थाना गोल्हौरा पुलिस के अथक प्रयास से घर से भटक गए 04 वर्ष के मासूम बच्चे को उसके परिजनों को किया सुपुर्द
आज दिनांक 19/02/2021 को एक बच्चा (उम्र करीब 04 वर्ष) जो घर से भटककर सोन फेरवा मोड़ पर अन्यत्र घूम एवं रो रहा था, जिस पर हमराह ड्यूटी कर रहे उप-निरीक्षक एवं आरक्षी की नज़र पड़ी इनके द्वारा बच्चे पास जाकर नाम पता पूछा गया बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ था, ततपश्चात स्थानीय पुलिस बल द्वारा बच्चे का फोटो सोशल मीडिया (डिजिटल वालंटीयर ग्रुप) में भेजा गया एवं ग्राम-प्रहरियों से भी इस सम्बन्ध में मदद ली गयी | पुलिस के अथक प्रयास से बच्चे के घर एवं माता-पिता की जानकारी हुयी, जो कि जमलाजोत, गोल्हौरा का निवासी है, जमलाजोत की थाना से दूरी लगभग 05 किलोमीटर पूर्व-दिशा में है | पुलिस द्वारा अथक परिश्रम से बच्चे को उनके माता-पिता से मिलाया गया। जिसकी क्षेत्रवासियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)