थाना गोल्हौरा/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 14.01.2021
थाना गोल्हौरा मे हुई लूट का 12 घंटे के अंदर सफल अनावरण, लूट की शत-प्रतिशत धनराशि बरामद
कल दिनांक 13.01.2021 को थाना गोल्हौरा अंतर्गत भिटिया चौराहे से वादी मधुर श्याम शर्मा पुत्र विमलेश शर्मा निवासी- मनिकौरा, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर के साथ रुपए 3,92,000/- की लूट की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना के आधार पर तत्समय अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के सफल अनावरण हेतु राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया | श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी,इटवा के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.01.2021 को शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में बांसी पुलिस टीम द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में वादी मुकदमा द्वारा लूट की घटना से इंकार करते हुए बताया गया कि गाड़ी खरीदने के लिए वादी द्वारा स्वयं फर्जी लूट की कहानी गढ़ी गयी थी | लूट की धनराशि के बारे में पूछ-ताछ पर बताया कि उक्त धनराशि को मैंने अपने चचेरे मामा निवासी ग्राम-तिवारीपुर, थाना-गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर के वहां रखा हूँ | वादी के साथ चलकर पुलिस टीम द्वारा शत-प्रतिशत धनराशि बरामद की गयी।
*गिरफ्तार शातिर चोर/अभियुक्त का विवरण-*
• मधुर श्याम शर्मा पुत्र विमलेश शर्मा निवासी-मनिकौरा, थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
• 3,92000 रू0 नकद धनराशि ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)