थाना चिलिहया :- कल जमुआर नाले में मिले मृतक महिला के शव की जांच की विवेचना क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ को सौपी गई ,मृत महिला के बच्चे की तलाश जारी..
News 17 india editer in chif vijay kumar mishra-23 August 2021
(दहेज हत्या व हत्या जैसी गंभीर धाराओं में पंजीकृत)
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना चिलिहया के गांव ऊंचडीह में जमुआर नाला में प्राप्त महिला के मृत शव को पोस्टमार्टम के लिए कल भेजा गया था आज शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,महिला के बच्चे के शव को बरामद किए जाने हेतु नदी में कल पीएसी के फ्लड पुलिस गोताखोरों द्वारा तलाश किया गया,
आज एनडीआरएफ की टीम के द्वारा जमुआर नाला में ऊंचडीह के पास संभावित स्थल पर बच्चे के शव को बरामद किए जाने हेतु काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं प्राप्त हुई है।अभियोग को दहेज हत्या व हत्या जैसी गंभीर धाराओं में पंजीकृत करते हुए अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप यादव के सुपुर्द की गई है सभी साक्षय संकलित करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषी के विरुद्ध अत्यंत सख्त कार्यवाही की जाएगी…
सुरेश चंद्र रावत/अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर