थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 06.02.2022
—————————————————-
थाना चिल्हिया पुलिस के अथक प्रयास से एक “गुमशुदा महिला” को किया बरामद
————————–
डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, “हरीशचन्द क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ सिद्धार्थनगर ” के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 06.02.2022 को गुमशुदा (महिला मय 02 बच्चों ) को अथक प्रयास से बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.02.2022 को परिजनो की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी । बाद करने विधिक कार्रवाई परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीम/ वरि0उ0नि0 नंदा प्रसाद थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर, का0 जंग बहादुर यादव थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर, रि0का0 गणेश कुमार प्रजापति थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर