दिनांक 17 अगस्त 2023 जनपद सिद्धार्थनगर
थाना चिल्हिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता/ 05 नकबजन चढ़े पुलिस के हत्थे
अभियुक्तो के कब्जे से चोरी के सामान आदि व 1750 रुपये नकद बरामद।
गिरफ्तार पांचों अभियुक्तो को भेजा गया न्यायालय ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 17.08.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चिल्हिया के नेतृत्व में थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 89/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 98/2023 धारा 380,457 भा0द0वि0 से संबंधित 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के सामान व नकद 1750 रु0 बरामद किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय भेजा गया।
पूछताछ का विवरणः-अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 21.07.2023 को ग्राम कपिया खालसा मे महिला के गले से चैन काटे थे व 01 अगस्त 2023 की रात्रि में ग्राम बरगदवा में प्राथमिक विद्यालय मे घुसकर ताला तोड़कर चोरी किए, चोरी के कुछ समान पहले बेच चुके थे और बचा हुआ सामान बेचने के लिए नेपाल ले जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गये।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-सोनू पुत्र रामबहादुर निवासी मोहन जोत थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर,प्रेम कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी पिपरा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर,सोनू पुत्र देवा निवासी पूरन जोत थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर,गुडू लोधी पुत्र जेठू निवासी बौडीहार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर,शिवाजी पुत्र राम लोटन निवासी मोहना जोत थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामदगी का विवरणः- दो अदद गैस सिलेंडर बड़ा इंडियन/एक अदद मोटर टिल्लू पम्प/एक- एक अदद पेंचकस, प्लास/एक अदद मो0सा0 हीरो स्पालेंडर/ 1750₹ नगद।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
उ0नि0 उपेंद्र सिंह थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 परवेज़ अहमद थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी अर्जुन यादव, सुदामा यादन, अरविंद यादव, विवेक यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।