Sun. Feb 2nd, 2025

थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्तो के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आब0.अधि0. पंजीकृत कर की गई कार्यवाही

दिनांक 01.01.2021
थाना -चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर

थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्तो के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आब0.अधि0. पंजीकृत कर की गई कार्यवाही

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थानिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-

आज दिनांक 01.01.2021 को श्री दिनेश चन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया के नेतृत्व में थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्तो के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 01/2021 धारा 60 आब.अधि. पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1. विनोद पुत्र साधू साकिन गंगाराम महदेवा कटया थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

*बरामदगी का विवरण*-
1. 10 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1. उ0.नि0. अजया शंकर यादव ल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. का0 सरोज कुमार यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed