दिनांक – 15.01.2021
थाना -चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर
थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त के पास से अल्प्राजोल टेबलेट्स आई.पी. 0.50 mg की 230 टेबलेट्स के साथ
गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट .पंजीकृत कर की गई कार्यवाही
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना चिल्हिया, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 15.01.2021 को दिनेश चन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया के नेतृत्व में थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त के पास से अल्प्राजोल टेबलेट्स आई.पी. 0.50 mg की 230 टेबलेट्स के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 07/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट . पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1. दिनेश पुत्र श्रीराम ग्राम सिरवत थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर
*बरामदगी का विवरण*-
1. अल्प्राजोल टेबलेट्स आई.पी. 0.50 mg की 230 टेबलेट्स
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1.उ.नि.अजय शंकर यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.उ0नि0 हरिओम कुशवाहा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. हे0का0 सरोज यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
4) का0 मुहम्मद्दीन थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)