सिद्धार्थनगर
दिनांक 02-06-2020
*थाना जोगिया उदयपुर पुलिस ने 05 वर्ष पुराने जमीनी विवाद को समझौते के आधार पर कराया निस्तारणI*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए निर्देश ” घर का झगड़ा घर में सुलझाएं कोर्ट कचहरी क्यूं हम जाएं ” के क्रम में आज दिनांक 02-06-2020 को थाना जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा प्रथम पक्ष श्रीमती भनमती पत्नी स्व0 राधे व श्रीमती भकोली पत्नी स्व0 ढोढे द्वितीय पक्ष के राधेश्याम पुत्र महातम समस्त साकिनान कपिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर के बीच विगत 05 वर्षो से जमीन के बटवारे का विवाद था, के संबंध में थाने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थना-पत्र दिया गया था, जिस पर श्री अंजनी कुमार राय, थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर द्वारा सूझ-बूझ के साथ समझाया बुझाया गया जिस पर दोनों पक्ष संतुष्ठ व खुशी-खुशी राजी हो गए तथा 05 साल पुराने जमीनी विवाद का निस्तारण हुआ ।*
*पुलिस द्वारा जमीनी विवाद के निस्तारण की दोनों पक्ष द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।*