सिद्धार्थनगर- दिनांक 28/06/2021
थाना जोगिया उदयपुर पुलिस ने लड़की से छेडछाड़ व मार-पीट करने वाले वाछिंत बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अरुण चन्द, क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 28-06-2021 को तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जोगिया उदयपुर के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के ग्राम दोहनी में लड़की से छेड़छाड़ व मार-पीट करने वाले वांछित बाल अपचारी को सम्बन्धित मु.अ.सं. 58/21 धारा 147/149/354(क)/323/504/506/269/270/188 भा0द0वि0, 11/12 पाक्सो एक्ट व 03 महामारी एक्ट तथा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम में नादेपार तिराहा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- उ0नि0 पवन कुमार, थाना को0 जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 भीम सिंह, थाना को0 जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- हे0का0 गोवर्धन गुप्ता, थाना को0 जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra..)