सिद्धार्थनगर – दिनाँक 5.9.2021
————————————
थाना जोगिया उदयपुर पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार..
News 17 india editer in chief vijay kumar mishra…
====================================
डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण में और सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा अरुण चंद्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के मार्गदर्शन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर द्वारा दिनांक 05.09.2021 को हमराह पुलिस बल के सहयोग से मुखविरी सूचना के आधार पर वारंटी अभियुक्त शब्बीर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम करौदा मसिना थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय ने धारा 406,419,420 आईपीसी के अंतर्गत बिना जमानतीय वारंट जारी किया था। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। अभियुक्त काफी दिन से गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था, परंतु आज मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।