Thu. Feb 6th, 2025

थाना-जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा अज्ञात पंजीकृत मुदकमे का सफल अनावरण करते हुए चार महिला अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा..

थाना-जोगिया उदयपुर, जनपद-सिद्धार्थनगर
दिनांक-01-08-2022

थाना-जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा अज्ञात पंजीकृत मुदकमे का सफल अनावरण करते हुए चार महिला अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा..

“अमित कुमार आनन्‍द” पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, *सुरेश चन्द्र रावत* अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में *देवी गुलाम सिंह* क्षेत्राधिकारी बॉसी के कुशल पर्यवेक्षण में *दिनेश कुमार सरोज* थानाध्यक्ष थाना जोगिया उदयपुर के नेतृत्व में मु0अ0सं0 95/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत मुदकमे का सफल अनावरण करते हुए चार महिला अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।

दिनांक 18-07-2022 को वादिनी श्रीमती गीता देवी पत्नी नन्दलाल पटवा साकिन कदवा बाजार थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ने थाना जोगिया उदयपुर पर तहरीर देकर मुकदमा लिखवाया था कि श्रवण माह के प्रथम सोमवार को सेमरा मंदिर मे जल चढाने गयी थी उसी समय उसका मंगलसूत्र किसी ने चोरी कर लिया था।

आज पुन: तृतीय सोमवार को कुछ महिला सेमरा मंदिर मे जल चढाने के बहाने कई बार अन्‍दर-बाहर आती-जाती रही। सीसीटीवी कैमरा व वादीनी के पहचाने पर चार महिला अभियुक्‍तों को जुर्म स्‍वीकार करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

गिरफ्तार अभियुक्‍ता का विवरण–
१-बिमलावती पत्‍नी गोविन्‍द सा0 जोधीजोत थाना रूधौली जनपद बस्‍ती
२-रीना पत्‍नी अशोक सा0 भुवरिया मीरगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकवीरनगर
३-राजकला पत्‍नी रिंकू सा0 अमरहा थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर
४-निर्मला पत्‍नी मोहन लाल ऊर्फ लोरी सा0 जातेडीहा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर

बरामदगी का विवरण–एक जोड़ी झाला एक जोड़ी कान की बाली, तीन अदद लाकेट, एक अदद लाकेट दुर्गा प्रतिमा, दो अदद मंगलसूत्र का लाकेट, एक अदद टुटा चेन, एक चेन लाकेट सहित, एक अदद कान की छोटी बाली सभी पीले धातु के, दो अदद ताबीज, एक अदद हनुमानजी का ताबीज एक अदद जीउतीया सभी सफेद धातु व एक अदद मोबाइल सैमसंग तथा 2300 रूपये नकद

“गिरफ्तारी।बरामदगी करने वाली टीम”– दिनेश कुमार सरोज, थानाध्‍यक्ष जोगिया उदयपुर, राजेश शुक्‍ला, उ0नि0 थाना जोगिया उदयपुर, उदयभान यादव, उ0नि0 थाना जोगिया उदयपुर, हे0का0 लक्ष्मी सिंह, थाना जोगिया उदयपुर, का0 सतेन्द्र कुमार, थाना जोगिया उदयपुर,म0का0 रीना, थाना जोगिया उदयपुर,म0का0 किरन बेदी,थाना जोगिया उदयपुर

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464