सिद्धार्थनगर-सराहनीय कार्य-दिनांक 04-12-2020
थाना डुमरियागंज एवं थाना समतानगर मुम्बई, पुलिस के संयुक्त टीम ने मोबाइल चोर को 38 अदद चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 04.12.2020 को प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्री कृष्ण देव सिंह, व सहायक पुलिस निरीक्षक सिद्धराम मेहत्रे, थाना समतानगर मुम्बई के नेतृत्व में मु0अ0सं0 1331/2020 धारा 34/457/380 भादवि0 पंजीकृत थाना समतानगर मुम्बई राज्य से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजमत अली पुत्र महबूब अली निवासी भरवटिया एहतमाली थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर को चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों 38 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
*01-* अजमत अली पुत्र महबूब अली निवासी भरवटिया एहतमाली थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर उ0प्र0 ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
*01-* सहायक पुलिस निरीक्षक सिध्दनाथ मेंहत्रे थाना समतानगर राज्य मुम्बई ।
*02-* सहायक पुलिस निरीक्षक विजय रासकर थाना समतानगर राज्य मुम्बई ।
*03-* पो0 का0 110223 गायकवाड़, थाना समतानगर राज्य मुम्बई ।
*04-* पो0का0 061382 गव्हाण, थाना समतानगर राज्य मुम्बई ।
*05-* पो0का0 08192 पाटणे, थाना समतानगर राज्य मुम्बई ।
*06-* पो0का0 113505 अहिवले, थाना समतानगर राज्य मुम्बई ।
*07-* उ0नि0 विजय प्रताप सिंह, थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर उ0प्र0 ।
*08-* मु0 आरक्षी राम सिंह, थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर उ0प्र0 ।
*09-* आरक्षी अरुण कुमार, थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर उ0प्र0 ।
*10-* महिला आरक्षी उर्मिला देवी, थाना डुमरियागंज जनपद- सिद्धार्थनगर उ0प्र0 ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)